WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 Online Apply | बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना

Join Group

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 :- Bihar Agriculture Input Grant Scheme 2021 has been brought by the Government of Bihar for those farmers whose crops are damaged due to natural calamity like rain or flood, due to which there is a deep impact on their economic condition. Agriculture input grant amount will be given by the Bihar government if affected by a situation like flood or rain through the grant, for which the official notification of the Agriculture Input Grant Scheme has been issued by the Bihar government.

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 Online Apply | बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 :- बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 को बिहार सरकार द्वारा उन किसानों के लिए लाया गया है जिनकी फसलें बारिश या बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा आने के कारण नुकसान हो जाती है , जिस वजह से उनके आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ता है l बिहार सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान के माध्यम से बाढ़ या वारिश जैसी स्थिति से प्रभावित होने पर बिहार सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान राशि दिया जाएगा l जिसके लिए बिहार सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान योजना का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है l

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 के अंतर्गत बिहार के 30 जिलों के 265 प्रभावित प्रखंडों के 3229 पंचायतों में फसल क्षति एवं 17 जिलों के 149 प्रखंडों के 2131 पंचायतों में परती भूमि के लिए अनुदान दिया जाएगा l इन पंचायतों के किसान जिनका फसल नुकसान हुआ है वह ऑनलाइन आवेदन पर कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं l कृषि इनपुट अनुदान योजना के अंतर्गत दिए जाने वाला मुआवजा सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा l

Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2021

योजना का नाम Bihar Krishi Input Anudan Yojana
इनके द्वारा शुरू किया गया है बिहार सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के किसान
विभाग प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि 7/11/2021
आवेदन की अंतिम तिथि 30//11/2021
ऑफिसियल वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in/

3229 प्रति वेदित पंचायतों वाले 265 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 30 जिलों की सूची:

  1. पटना
  2. नालंदा
  3. भोजपुर
  4. बॉक्सर
  5. भभुआ
  6. गया
  7. जहानाबाद
  8. सारण
  9. सिवान
  10. गोपालगंज
  11. मधुबनी
  12. समस्तीपुर
  13. सहरसा
  14. सुपौल
  15. मधेपुरा
  16. पूर्णिया
  17. अररिया
  18. कटिहार
  19. मुजफ्फरपुर
  20. पूर्वी चंपारण
  21. बेगूसराय
  22. मुंगेर
  23. शेखपुर
  24. लखीसराय
  25. खगड़िया
  26. भागलपुर
  27. पचमी चंपारण
  28. सीतामढ़ी
  29. वैशाली
  30. दरभंगा

2131 प्रति वैदिक पंचायतों वाले 149 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 17 जिलों की सूची:-

  1. नालंदा
  2. बक्सर
  3. सारण
  4. गोपालगंज
  5. वैशाली
  6. दरभंगा
  7. मधुबनी
  8. समस्तीपुर
  9. बेगूसराय
  10. मुजफ्फरपुर
  11. पूर्वी चंपारण
  12. पशमी चंपारण
  13. सीतामढ़ी
  14. खगरिया
  15. सहरसा
  16. अररिया
  17. कटिहार

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना का उद्देश्य तथा लाभ

डीबीटी बिहार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना भारत सरकार द्वारा अधिसूचित प्राकृतिक आपदा एवं सरकार द्वारा नियमों के अधीन निर्धारित सहायता मापदंडों के अनुरूप दिया जाएगा l इस कृषि इनपुट सब्सिडी स्कीम 2021 के अंतर्गत राज्य के जिन किसानों को बाढ़ या अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए वर्षाश्रित असिंचित फसल क्षेत्र के लिए ₹6,800 प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के लिए ₹13,500 प्रति हेक्टेयर तथा कृषि योग्य भूमि जहां बालू / सिल्ट का जमाव 3 इंच से अधिक हो उनके लिए ₹12,200 प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा l

राज्य में बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जो खेती करते हैं और इन किसानों को फसलों में प्राकृतिक आपदा की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ता है l इन नुकसान के वजह से बहुत सारे किसान आत्महत्या कर लेते हैं और उनके परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा पड़ता है l इन्हीं सारी परेशानियों को देखते हुए सरकार ने Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 को शुरू किया है l इस योजना के अंतर्गत वर्षा , सूखा , ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से फसल क्षति का किसानों को सरकार प्रति हेक्टेयर अधिकतम ₹13500 अनुदान प्रधान किया जाएगा l इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके l

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 के तहत प्रभावित किसान को कम से कम न्यूनतम राशि ₹1000 अनुदान दिया जाएगा l

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 के अंतर्गत सब्सिडरी की राशि DBT के माध्यम से दी जाती है l ऐसी स्थिति में आपके खाते में पैसा आधार कार्ड के माध्यम से ही भेजा जाएगा l राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं l इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको जिला सूखाग्रस्त घोषित हुआ है या नहीं इसकी जानकारी आप अपने ब्लॉग से जाकर ले सकते हैं l उसके बाद आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं l

किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर – 1800-180-1551

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 Online Apply कैसे करें l

कृषि विभाग बिहार सरकार के वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html पर दिए लिंक DBT In Agriculture पर या https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर आवेदन करने के लिए 13 अंकों की पंजीकरण संख्या का उपयोग कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची DBT पोर्टल पर उपलब्ध है l

महत्वपूर्ण तिथि:-

  • आवेदन शुरू होने की तिथि 7/11/2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि  30/11/2021

Bihar Krishi Yojana Online करने से पहले इसे जरूर पढ़ें ( अति महत्वपूर्ण जानकारी )

आवेदक को Bihar Krishi Input Anudan Yojana Online Apply देने के लिए ओटीपी उनके पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा जो आवेदन के लिए आवश्यक एवं गोपनीय हैं l

  • आवेदन सम्मिट होने के बाद यदि आवेदन में कोई त्रुटि हो तो त्रुटि का बदलाव 48 घंटे के अंदर कर लें अन्यथा आवेदन उसी रूप में 48 घंटे के बाद संबंधित समन्वयक को जांच हेतु अग्रसारित हो जाएगी और संबंधित त्रुटि में कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा l अंतिम तिथि के बाद किसी भी तरह का अपडेट नहीं किया जा सकता है l Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 Online Apply की अंतिम तिथि के बाद 48 घंटे तक का अपडेट मान्य नहीं है l
  • यह योजना अधिकतम 2 हेक्टेयर ( 494 डिसमिल भूमि) तक के देय है l
  • कृपया आवेदन में किए गए सुधार को पुनः जांच ले एक बार सुधार अपडेट होने के पश्चात दोबारा सुधार संभव नहीं होगा l इस बात की जानकारी को अच्छे से याद रखें l
  • किसान का प्रकार ” स्वयंभू धारी ” होने की स्थिति में भूमि के दस्तावेज के लिए ( एलपीसी / जमीन रसीद / वंशावली / जमाबंदी / विक्रय पत्र ) , ” वास्तविक खेतिहर ” के स्थिति में स्वर्ण घोषणा प्रमाण पत्र तथा ” वास्तविक खेतिहर + स्वयंभू धारी ” के स्थिति में भूमि के दस्तावेज के साथ-साथ स्वघोषणा प्रमाण पत्र संगलन करना अनिवार्य है l
  • कृषि विभाग के विभिन्न योजना में लाभ लेने के लिए आधार से बैंक खाते को लिंक कराना अनिवार्य है l योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में ही आएगी आवेदक कृपया आधार से लिंक बैंक खाता ही आवेदन के समय दें l
  • Bihar Krishi Input Anudan Yojana Online Apply प्राप्त की तिथि 7 नवंबर से 20 नवंबर 2021 तक है l
  • परती भूमि के कारण फसल क्षति पर ₹6,800 प्रति हेक्टेयर ही दिया जाएगा l

Bihar Krishi Input Anudan Yojana Latest Updates

इस वर्ष अप्रैल के महीने में जिन किसानों की ओला , बारिश और प्राकृतिक आपदाओं के कारण रवि की फसल नुकसान हुआ है l उसकी भरपाई के लिए बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को कृषि अनुदान देने का निर्णय लिया है l मार्च माह में रवि फसल के क्षति के लिए जो किसान इस Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 के तहत आवेदन नहीं कर पाए हैं  l उनके लिए बिहार सरकार एक और मौका प्रदान कर रही है l कृषि एवं बागवानी फसल  क्षति वाले बिहार के 19 जिलों गोपालगंज , मुजफ्फरपुर , पूर्वी चंपारण , पश्चिमी चंपारण समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, खगरिया ,भागलपुर सहरसा, सुपौल ,मधेपुरा ,सीतामढ़ी, शिवहर ,दरभंगा, मधुबनी ,पूर्णिया ,किशनगंज तथा अररिया के प्रतिवेदित 148 प्रखंडों आदि क्षेत्रों के किसान इस योजना के तहत 7 से 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं l

कृषि मंत्री ने कहा कि मार्च माह में बिहार के 23 जिलों पटना नालंदा ,भोजपुर ,बक्सर ,रोहतास ,औरंगाबाद ,गोपालगंज ,मुजफ्फरपुर ,पश्चिमी चंपारण ,दरभंगा ,समस्तीपुर, मुंगेर ,शेखपुर ,लखीसराय ,भागलपुर, भभुआ ,गया ,जहानाबाद ,अरवल  नवादा, बाका ,मधेपुरा तथा किशनगंज के प्रतिवेदन 196 प्रखंडों के छूटे हुए किसान भाई भी इस योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए 4 से 11 मई तक कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और रवि की फसलों की हुई नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते हैं l यह कृषि इनपुट सब्सिडी योजना बिहार राज्य के किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी l

अंतिम शब्द :

जैसा कि हम लोगों ऊपर जाना कि , Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है l जिसका एकमात्र उद्देश्य है – किसानों की मदद करना जिसमें उनके फसल के नुकसान , प्राकृतिक आपदा द्वारा हुई हो उसके मुआवजे के लिए इस योजना को तैयार किया गया है l ताकि किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े l हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आएगी और आपके मन में और भी कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर s.m.s. करें l इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके l

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें



Home Page Kosi Study
For online apply Click Here
कृषि इनपुट अनुदान योजना- खरीफ (2021-22), आवेदन प्रपत्र प्रिंट
Click Here
वास्तविक खेतिहर स्व: घोषणा पत्र  Click Here
पंचायत लिस्ट कृषि इनपुट Click Here
पंचायत लिस्ट (परती भूमि)
Click Here
Download Notice  Click Here
Official website Click Here
Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now