WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPD Full Form in Hindi | ओपीडी (OPD) का क्या हैं 2021- @KosiStudy

Join Group

OPD Full Form in Hindi | ओपीडी (OPD) का क्या – @KosiStudy

ओपीडी फुल फॉर्म ( FULL FORM OF OPD) 

OPD का फुल फॉर्म Outpatient Department होता है l जिसे हिंदी में ” ब्राह्र रोगी विभाग ” कहते हैं  l

Full Form of OPD :- हॉस्पिटल में यह एक डिपार्टमेंट होता है l सबसे आसान भाषा में समझे तो OPD जिसका फुल फॉर्म आउटपेशेंट डिपार्टमेंट होता है I जिसमें आउटपेशेंट को हिंदी में बाहरी होगी कहा जाता है l आउटपेशेंट ऐसे बाहरी रोगी जिनके मेडिकल उपचार अस्पताल में भर्ती होने के बिना ही किया जा सकता है , उन्हें आउटपेशेंट कहते हैं l – OPD Full Form in Hindi 

सरल शब्दों में कहें तो बाहरी रोगी शब्द का प्रयोग उन मरीजों के लिए किया जाता है जिनका इलाज करने के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं होती है l इस प्रकार के रोगी की देखभाल मेडिकल उपचार जांच परीक्षा आदि OPD में किया जाता है Iऐसे ही बाहरी रोगी का इलाज करने के लिए हर अस्पताल में एक OPD जरूर होता है जिसे हम आउटपेशेंट विभाग कहते हैं l OPD के अंदर एक क्लीनिक होता है I जिसमें डॉक्टर और नर्स मौजूद रहते हैं I

ओपीडी (OPD) का क्या काम है -OPD Full Form in Hindi

OPD Full Form

OPD में बाहरी रोगी  या बाहरी रोग का इलाज करने के लिए सभी आवश्यक मेडिकल उपचार सुविधा होती है l जैसे कि , रोगी की जांच करने की सुविधा , छोटी शल्य चिकित्सा की सुविधा आदि उपलब्ध रहती है l OPD में X-RAY सुविधाओं के साथ-साथ प्रयोगशालाओं,मेडिकल रिकॉर्ड कार्यालय और फार्मेसी के लिए अलग कक्ष बनाए गए होते हैं I आसान भाषा में कहें तो अस्पताल के OPD में उन सभी बाहरी मरीजों का मेडिकल इलाज और जांच होती है, जिन्हें अस्पताल में एडमिट करने की कोई जरूरत नहीं होती है I -OPD Full Form in Hindi

OPD का फुल फॉर्म आउटपेशेंट डिपार्टमेंट होता है l जिसे हिंदी में ” बाह्र रोग विभाग ” के नाम से जाना जाता है  l विभाग का कार्य रोगी और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच संपर्क कराना होता है l इस विभाग को रोगियों के हिसाब से और उनके चिकित्सा उपचार के हिसाब से अलग-अलग भागों में बांटा गया है l जिससे हॉस्पिटल में रोगी के आने पर उनको तुरंत ही उपचार प्रदान किया जा सके l जिसे चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाना चाहिए l इससे रोगियों को समय पर उपचार प्रदान किया जा सकता है l

ओपीडी (OPD Full Form in Hindi )क्या है ?

जैसा कि हमने ऊपर जाना की OPD का फुल फॉर्म आउटपेशेंट डिपार्टमेंट होता है I जिसे हिंदी में ” बाह्र रोगी विभाग ” कहते हैं l OPD हॉस्पिटल का वह विभाग होता है , जहां पर रोगियों को चिकित्सा व उससे जुड़ी सभी सेवाएं प्रदान की जाती है I 

साधारण भाषा में समझे तो वह विभाग जहां पर मरीजों का इलाज किया जाता है उसे OPD कहते हैं I OPD हॉस्पिटल का एक विभाग है, जैसे कि हमने जाना है और जिसका कार्य पेशेंट और कर्मचारियों के बीच संपर्क की पहली स्थिति को बनाना है I OPD को हमेशा हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाया जाता है ताकि पेशेंट को आसानी हो I इसे कई भागों में विभाजित किया गया है जिसमें सभी प्रकार के सुविधा उपलब्ध होते हैं I  -OPD Full Form in Hindi

OPD में दो तरह के मरीज आते हैं एक आउटपेशेंट मरीज हो वह मरीज है जिन्हें 24 घंटे या उससे अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया जाता लेकिन उपचार करने के लिए उनको हॉस्पिटल में लिया जाता है और दूसरे वैसे मरीज होते हैं जिन्हें 1 दिन या 1 हफ्ते के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है l -OPD Full Form in Hindi

मेडिकल के क्षेत्र में OPD बहुत ही प्रचलित शब्द है I जो हॉस्पिटल में एक डिपार्टमेंट होता है I जब भी आप अपने से हॉस्पिटल में प्रवेश करते हैं तो उस समय मरीज को सबसे पहले इलाज के लिए OPD डिपार्टमेंट में ही ले जाया जाता है I OPD को कई विभागों जैसे कि न्यूरोलॉजी , ऑर्थोपेडिक गायनेकोलॉजी  और जनरल मेडिसिन विभाग में वर्गीकृत किया जाए गया है गया है I

OPD में अस्पताल के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका

जैसा कि अस्पताल विभाग द्वारा OPD को ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जाता है I त्ताकि मरीजों को सुविधा उपलब्ध हो सके तो यह सुविधा काफी नहीं होती है l एक मरीज के लिए इससे भी सबसे बड़ी सुविधा यह होनी चाहिए कि OPD कर्मचारी काफी कुशल होने चाहिए क्योंकि वह हॉस्पिटल के कार्यों के दर्पण के रूप में कार्य करता है I -OPD Full Form in Hindi

सरल भाषा में समझे तो जब कोई व्यक्ति हॉस्पिटल में डॉक्टर से इलाज करवाने जाता है और वह डॉक्टर से कंसल्ट कर के वापस आ जाता है उस प्रक्रिया को OPD कहते हैं I मुख्य रूप से देखा जाए तो यह हॉस्पिटल का विभाग होता है जहां किसी भी रोगियों को मेडिकल एडवाइस और अन्य सेवाएं आसानी से प्राप्त हो जाती हैं I तो उसी दौर में OPD क्रमचारी का भी महत्वपूर्ण रोल होता है I इसमें डॉक्टर के बाद वही कर्मचारी होते हैं जो हमें और भी कार्य जो इलाज के दौरान होते हैं उसमें सहायता प्रदान करते हैं इसलिए OPD में डॉक्टर के साथ OPD के कर्मचारियों का भी अच्छा होना आवश्यक है I

आउटपेशेंट और इनके बीच अंतर

एक रोगी और एक आउटपेशेंट उपचार के बीच का अंतर यह है कि एक मरीज को कितने समय तक अस्पताल में रहने की जरूरत है जहां ऑपरेशन किया गया है I

आउटपेशेंट

एक ऐसा व्यक्ति जो 24 घंटे या उससे अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती नहीं होता है लेकिन जिन्हें अस्पताल में देखभाल के लिए रखा जाता है उसे और आउटपेशेंट कहते हैं l

रोगी -OPD Full Form in Hindi

एक व्यक्ति जो कई दिनों या हफ्तों के लिए रात भर अस्पताल में भर्ती रहता है ,उसे एक रोगी के रूप में जाना जाता है l

अन्य OPD का क्या मतलब होता हैं I OPD Full Form in Hindi

आइए अब हम जानते हैं कि अन्य ओपीडी का संक्षिप्त में क्या अर्थ होता है I

  • प्रतिदिन एक बार – यहां एक क्रिया को संदर्भित करता है जो दिन में केवल एक बार किया जाता है I उदाहरण के लिए , दवा का उपयोग करते समय इसका उपयोग किया जाता है I
  • सार्वजनिक रक्षा कार्यालय – लोक रक्षक का कार्यालय यदि संक्षेप में OPD के रूप में जाना जाता है I OPD सरकार द्वारा चलाई और बनाई बनाए रखे जाती है I
  • प्रकाशीय पथ अंतर – यह एक माध्यम से प्रकाश द्वारा यात्रा की गई लंबाई का उत्पाद है और यात्रा माध्यम के अपवर्तन का सूचकांक है I -OPD Full Form in Hindi
  • मूल पैक वितरण –  कुछ दबावों, मलहमा और तरल पदार्थों के वितरण की प्रक्रिया को OPD के रूप में जाना जाता है I
  • ओवरफिल प्रोटेक्शन डिवाइस – इसका उपयोग किसी डिवाइस के ओवरफिलिंग को नियंत्रित करने और रोकने के लिए किया जाता है I यह मुख्य रूप से भूमिगत टैंको में उपयोग किया जाता है I
  • महासागर भौतिक विभाग – यह विज्ञान का एक विभाग है जो समुद्री दुनिया के प्रकृति और पर्यावरण को समझने के लिए भौतिकी का उपयोग करता है l
  • ओवन प्रेशर डिवाइस एक उपकरण है जिसका उपयोग डाउनस्ट्रीम टाइपिंग में दबाव के निर्माण को रोकने के लिए किया जाता है l

बाहरी रोगी विभाग के लिए विभिन्न विभाग l

  • Cardio Thoracic Surgery
  • Nephrology & Renal Transplant Surgery
  • Orthopaedics & Joint Replacement Surgery
  • General & Laparoscopy Surgery
  • Gastroenterology & Hepatology Internal Medicine
  • Neurosurgery

OPD की सेवाएं -OPD Full Form in Hindi

Consultation Chambers- यह ओपीडी का वैसा विभाग है जहां पर मरीजों को चिकित्सा , सर्जिकल , आहार विज्ञान और एक्सपर्ट की राय दी जाती है I

Examination rooms – OPD  का वह विभाग होता है I जहां पर मरीजों की जांच की जाती है और उनकी बीमारी का पता लगाया जाता है l

Diagnostics – इसे OPDका संग्रह बिंदु कहा जाता है  l जहां पर रेडियोलॉजी, विकृति विज्ञान , सूक्ष्म जीव विज्ञान और अन्य नैदानिक सेवाओं का सैंपल संग्रहित किया जाता है l OPD Full Form in Hindi

OPD (OPD Full Form in Hindi ) कवर क्या है? कवर के फायदे l

OPD का अर्थ आउटपुट PATIENT होता है l जहां मरीज अस्पताल में इलाज शुरू करने के लिए डॉक्टर के साथ अपने बीमारी पर परामर्श करने के लिए आते हैं l मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन अस्पताल में परामर्श कक्ष, निदान , फार्मेसी आदि जैसे किसी भी संबंधित सुविधा का दौरा कर सकते हैं l OPD में जब आप जाते हैं और डॉक्टर से अपना चेकअप करवाते हैं l तो उसके बदले आपको उन्हें फीस देनी होती है l – OPD Full Form in Hindi

जैसा कि हम जानते हैं भारत में OPD का खर्च स्वास्थ्य देखभाल की लागत का स्वस्थ देखभाल के लगभग 62% है l  बढ़ते हुए चिकित्सा मुद्रास्फीति के कारण OPD शुल्क कई लोगों के लिए घर से बाहर हो गई है और उनके मासिक बजट को प्रभावित करते रहती हैं I लोग इन अतिरिक्त खर्चों के कारण क्लीनिक के अस्पतालों का दौरा करने से बचते हैं जो बाद में  स्वस्थ समस्या या बीमारी का कारण बनते हैं l  

इसलिए स्वास्थ्य के लिए इंश्योरेंस कराना आज के तारीख में बहुत ही है जरूरी है l छोटे स्वास्थ्य व्यय एक महत्वपूर्ण वित्तीय कारण बन सकता है l जो धीरे-धीरे आपके बचत को खत्म कर सकता है l इसलिए हम OPD कवर के साथ सबसे व्यापक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी केयर पेश करते हैं l एक  ऐड आन कवर के रूप में , यह एक प्रतिपूर्ति के आधार पर आउटपेशेंट विभाग के खर्च के लिए कवरेज प्रदान करता है l

OPD कवर के तहत डायग्नोस्टिक्स के जांच के भी शामिल किए गए हैं ताकि मरीजों को पैसे की कमी के कारण बिना देरी किए इसे पूरा जी किया जा सके l –OPD Full Form in Hindi

पॉलिसी धारकों को पूरी पॉलिसी वर्ष के लिए वैकल्पिक OPD कवर कवरेज मिलेगा l

यह फ्लोटर पॉलिसी और व्यक्तिगत पॉलिसी में सभी बीमीत सदस्यों के लिए उपलब्ध है l

पेपर लेस , क्विक और परेशानी मुक्त प्रक्रिया के साथ इस वैकल्पिक कवर का विकल्प ऑनलाइन भी आप चुन सकते हैं l

CONCLUSION –OPD Full Form in Hindi

जैसा कि हमने ऊपर जाना की OPD का मतलब अस्पताल में वह विभाग है I जहां पर बाहरी लोग या बाहरी मरीज अपने जांच के लिए आते हैं I जिनके लिए यह विभाग बना रहता है जहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध होती है ताकि वह अपना इलाज अच्छे से करा सके I

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और इससे जुड़े कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट बॉक्स ( COMMENT BOX) में जरूर SMS करें I

Thank u for visiting this page😀

Some Important Link

टैग: OPD Full Form in Hindi, OPD Full Form in English, OPD Full Name,OPD Full Form ,

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

OPD Full Form in Hindi | ओपीडी (OPD) का क्या हैं 2021- @KosiStudy | OPD Kya hai -OPD Full Form in Hindi | What is OPD ? OPD Ka Full Form

Join Group

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now